
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक खेल संस्कृति , सद्भाव और सजगता प्रतीक को संरक्षित करने राज्य सरकार ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब तथा ग्राम पंचायत चपोरा द्वारा ग्रामीण अंचल के हृदय स्थल खेल ग्राम चपोरा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार समापन हुआ।

जोन स्तर पर 16 लोक खेल में 09 ग्राम पंचायत के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया । मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर मल्यार्पण करते हुए कहा कि पारंपरिक लोक खेल मनोरंजन के साथ – साथ तन और मन के लिए सर्वोत्तम टाँनिक है । सरपंच गोवर्धन आर्मो ने स्वागत भाषण देते हुए खिलाड़ियों को राजीव मितान को शांति – सहयोग एवं अनुशासन का पालन करने अपील की । प्राचार्य डाँ. आर. के. खोटे ने शासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल हमें सिखाता है आगे बढ़ाता ओर जीवन जीने की सीख देता है । खेल के दरम्यान अतिथि श्रीमती नीलू सिंह , पावे टोप्पो सरपंच , सचिव जैराम दास मानिकपुरी , आर. डी. पोर्ते , प्रधानाध्यापक आर.एस. मरकाम , उपसरपंच संजय जायसवाल ,दाऊराम जायसवाल , बेदनारायण विश्वकर्मा , भाऊराम जायसवाल , सोहाग सिंह पैकरा , प्रदीप वैष्णव , कुमार प्रसाद कैवर्त , सुनील पोर्ते , नकुल दास , प्रकाश पैकरा , अनीता पैकरा , राजकुमार भानू , सत्यपाल पोर्ते ने सहयोग किया ।जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सफल संचालन व संयोजन खेल विशेषज्ञ हेमंत सिंह क्राँति एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारी शिवकपूर मरकाम ने किया । जोन स्तरीय आँफियल पी.टी.आई भुवनेश्वरी साहू , दुर्गेश पाण्डेय , मनीषा भगत , गुलाब श्याम , राम पैकरा , मनीष उइके, ए.आर. कश्यप , पुष्पराज सिंह , राजेश्वर यादव , सुधांशु जायसवाल , जयप्रकाश यादव , हेमंत कुमार कैवर्त , सोहन चेताम ने खेल संपन्न कराया है । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सफल बनाने में ग्राम पंचायत , शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा सहित करिश्मा मरावी , रामिका जायसवाल , अंजीता आर्मो , नमन कैवर्त , छोटा आर्मो, नोबल कर्पे राम सिंह मरावी, नीलमणि यादव , राजवीर राजपूत , रामू कर्पे , अतुल यादव , अमन पोर्ते , संतोषी मरावी , पुष्पांजली , संध्या धीवर , दीपिका कैवर्त , राखी यादव एवं युवा साथियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है । सभी 09 पंचायत के खिलाड़ियों , अतिथियों , सहयोगियों एवं गांव वासियों का शिवकपूर मरकाम ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ब्लाँक स्तर पर अब विजेता खिलाड़ी लेंगे हिस्सा…. जोन स्तर पर जीत का परचम फहराने के बाद 100 मीटर दौड़ 0-18 वर्ष महिला व 40 वर्ष में तेंदूभाठा , 18- 40 वर्ष महिला /पुरूष नवागांव (मोहदा ), बिल्लस – खैरा (महिला 0-18), नवागांव (0-18 पुरूष ), चपोरा (18-40पुरूष ); फुगड़ी – रिंगवार ( 0-18 पुरूष / महिला ) , चपोरा (18-40 महिला / पुरूष एवं 40 + चपोरा ) ; फुगड़ी – रिंगवार ( 0-18 महिला/पुरूष ), चपोरा ( 18-40 महिला /पुरूष , 40+ पुरूष ) ; रस्सीकूद – तेंदूभाठा ( 0-18 महिला ), नवागांव ( 0-18 महिला , 18+ नवागांव ) , चपोरा (18 -40 व 40+ पुरूष ); लंगड़ी दौड़ – चपोरा सभी वर्ग ; भौंरा – नवागांव 0-18पुरूष ) , चपोरा ( 18-40 व 40 + पुरूष); गेड़ी दौड़ – चपोरा (0-18 महिला /पुरूष , 18+ पुरूष ), नवागांव (18+ महिला ), तेंदूभाठा ( 40 + पुरूष ); बांटी – खैरा (0-18महिला), रिंगवार (0-18 पुरूष ), सेमरा (18+ महिला ), नवागांव ( 18+ पुरूष ); गिल्ली डंडा – तेंदूभाठा (0-18 महिला/पुरूष , 18+ महिला ), रिंगवार ( 18+ पुरूष ), चपोरा ( 40+ पुरूष ); संखली – चपोरा (0-18 महिला / पुरूष , 18+ पुरूष ) , नवागांव (18+ महिला ); रस्साकसी – चपोरा (0-18 महिला ), तेंदूभाठा ( 0-18 पुरूष , 18+ महिला ) , रिंगवार 18+ पुरूष); पिट्टुल – पुडू , नवागांव , सेमरा ; लंबीकूद – सेमरा , उमरियादादर , तेंदूभाठा , चपोरा ; कुश्ती – नवागांव , उमरियादादर , चपोरा , सेमरा ; कबड्डी – तेंदूभाठा, सेमरा , नवागांव , रिंगवार एवं खो -खो के चेम्पियन सेमरा (0-18 महिला ) , तेंदूभाठा ( 0-18 पुरूष व 18+ पुरूष ), चपोरा ( 18+ पुरूष ) के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।