
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा चेयरमेन व अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा द्वारा फाउंडेशन की तरफ कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम बहेरामुड़ा बेलगहना में मेधावी छात्रों व खिलाडीयो को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गये मेघावी 10वी की छात्रा कुमारी बिंदिया,कुमारी रंजिता व सिद्धबाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिए खिलाड़ी मिलन सिंह पंद्रों, अर्जुन सिंह देवानंद उईके नवीन शर्मा मनोज कुमार अनिल कुमार आशीष कुमार सुरेंद्र कुमार शेख़र कुमार उगेन्द्र कुमार मनीष कुमार लक्ष्मी पंद्रों व कोच ललित कुमार ख़ुसरो को खेल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस संबंध में जानकारी देते एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा चैयरमेन जीवन मिश्रा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षा के क्षेत्र में गॉंव बहेरामुडा के मेधावी छात्रों को और राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा द्वारा आयोजित सिद्ध बाबा पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बेलगहना नजदीक ग्राम बहेरामुड़ा के 15 सदस्यीय क्रिकेट खिलाडीयो को प्रमाण पत्र देकर खेल के प्रति उत्साह जगाने के लिए गॉंव में पहुचकर प्रमाण पत्र का वितरण कर खिलाडीयो को सम्मानित किया।

इस दौरान अपने भाषण में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल व शिक्षा के क्षेत्र में छिपी हुवे प्रतिभा को सामने लाने के एक छोटा सा प्रयास राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा द्वारा किया जा रहा है फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा, चिकित्सा और खेलो के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों की खिलाडीयो अपनी प्रतिभा को अवसर में बदलने का एक प्रयास है अध्यक्ष जिला कबड्डी बिलासपुर जीवन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम दौरान उपस्थित ग्राम बहेरामुड़ा के समस्त माताओं बहनों और बुजुर्गों को गमछा डालकर सम्मनित किया इस दौरान श्री उमेन्द्रा शर्मा बहोरन सिंह पंद्रों कौशल कुमार काशीपुरी चन्द्रकुमार पंद्रों सधारी नेताम राजाराम काशीपुरी बिशाहू राम काशीपुरी लक्षणसिंह उईके श्रीमति जागेश्वरी राज उमादेवी मानिकपुरी कमुदकुवर पंद्रों श्रीमति दुर्गाबाई श्री मति रामकुवारी पंद्रों सत्वंतीं राजकुमारी कांतिबाई रामेश्वरी रूप सिंह नेटी, सुनील श्रीवास , गजानंद श्रीवास , अशोक मिश्रा, विमल महंत आदि लोग उपस्थित थे।