
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलकर ही हम समाज को संगठित कर आगे बढ़ा सकते हैं।संगठित समाज ही विकास की परिधि होती है।हमें अपना स्वभाव महाराणा प्रताप की तरह बनाना होगा ताकि शत्रु भी हमारे गुणों के प्रशंसक हो।उक्त बातें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा।

राजपूत क्षत्रिय समाज कल्याण समिति ग्राम पंचायत खैरा के तत्वाधान में राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहां शौर्य प्रदर्शन के साथ बुजुर्गों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शोभायात्रा के बाद रैली महाराणा प्रताप चौक पहुंची जहां सभी ने पुष्पगुच्छ और हार के साथ महाराणा प्रताप का विधिवत पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल,सुरेश सिंह, बेनी सिंह बैंस ने समाज को संबोधित करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप जयंती का उद्देश्य सामाजिक समरसता के साथ साथ युवाओं में देश के प्रति समर्पित होने की भावना जागृत करना है।

महाराणा प्रताप ने देश के लिए अपना जान न्यौछावर कर दिया। आत्म सम्मान और देश की रक्षा के लिए जंगल में भील के साथ रहकर कंदमूल और घास की रोटी खाकर मुगलों के साथ युद्ध किया लेकिन मुगलों की आधिनता कभी स्वीकार नहीं किया। और लड़ते-लड़ते देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर कर दिए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आनंद मरावी, जनपद प्रतिनिधि भानु प्रताप कश्यप, माखन सिंह राजपूत,शैलेंद्र सिंह राजपूत, बृजभान सिंह,जे.एस.आर्मो, हेमंत सिंह क्रांति, समारू साहू, इतवार सिंह, गुलाब सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन खलेश्वर सिंह राजपूत ने किया।

आयोजन के लिए नंदकुमार साहू,कृष्णा साहू और ठा.प्रेम सोमवंशी ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष देवचरण सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष सुदर्शन सिंह राजपूत, उप कोषाध्यक्ष सुमंत सिंह राजपूत, सचिव परमानंद सिंह राजपूत,सह सचिव रोहित सिंह राजपूत, गणेश सिंह राजपूत, संयोजक झामन सिंह राजपूत प्रीतम सिंह राजपूत,प्रेम सिंह राजपूत,रामशरण सिंह, बजरंग सिंह राजपूत,धर्मेंद्र सिंह राजपूत,सदस्य माधव सिंह राजपूत, मोहनीश सिंह राजपूत,धर्मेंद्र सिंह गौतम,पवन सिंह,लक्ष्मण सिंह,नीतेश सिंह सहित समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।

भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली गई रैली ….. जय श्री राम,जय भवानी,जय महाराणा की गूंज और गाजे बाजे की धुन में थिरकते हुए समाज के लोगों ने भव्य शोभायात्रा के साथ रैली निकाली गई।जहां क्षत्रिय परंपरानुसार समाज के क्षत्राणीयो ने अपने-अपने घरों के सामने पूजा आरती करते हुए उत्साह के साथ रैली का स्वागत करते हुए रैली में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।वही समाज के युवाओ ने तलवार की कलाबाजी दिखाते हुए शौर्य का प्रदर्शन किया।

प्रतिभावान विद्यार्थी और बुजुर्गों का हुआ सम्मान …. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान के साथ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी अंशु सिंह, अविनाश सिंह राजपूत,नुपुर परिहार को तिलक लगाकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।तत्पश्चात अपने अनुभव और विश्वास के धागे में समाज को एकत्र कर संरक्षित और सुरक्षित रखने वाले धरोहर महिला व बुजुर्ग पुरुषों को पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट के साथ आशीर्वाद लेकर सम्मानित किया गया।
