सुर्खियां

सोमिल की उपलब्धि पर पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने दी बधाई दी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट घोषित होने के बाद CBSC का रिजल्ट आ गया है जिसमें पेण्ड्रा के 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले सोमिल राय ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 92℅अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।सोमिल राय के पिता योगेंद्र राय है जो कि साक्षी मेडिकल के संचालक है व दादा नरेंद्र राय कांग्रेस के नेता है अपने बेटे की इस उपलब्धि से सारा परिवार खुश है। सोमिल की इस उपलब्धि पर पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने सोमिल और उनके परिवार को बधाई दी साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सोमिल राय ने सीबीएससी में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया

Back to top button
error: Content is protected !!