सुर्खियां

ग्राम दर्रा के कमल कैवर्त को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति से छत्तीसगढ़ निषाद समाज गौरवान्वित हुआ, बधाई देने वाले लोगों का लम्बी लिस्ट…

: पुलिस विभाग बलौदाबाजार मे पदस्थ आरक्षक कमल कैवर्त निवासी दर्रा जनपद पंचायत कसडोल विधानसभा जिला बलौदाबाजार गत दिवस आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।पदोन्नति का बैच जिला बलौदाबाजार संवेदनशील पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार ने कमल कैवर्त के पिता के सामने पदोन्नति का बैच लगाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर सेवा करने का प्रेरणा दिये इस अवसर पर एक कंधे पर कमल कैवर्त के पिता कौशल प्रसाद ने अपने बेटे के कंधे पर अधिकारियों के साथ बैच लगाते हुए खुशी से उत्साहित नजर आए एवं खुशी के भावुकता चेहरे पर साफ दिखाई दे रहे थे।वाकई में किसी भी पिता के लिए यह पल बेहद उत्साहित एवं गौरवान्वित करने वाला पल होता है जब उनके सुपुत्र को पदोन्नति मिले औऱ कर्तव्य पथ पर जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाए तो वाकई में वह पल बेहद गौरवशाली होता है।कमल कैवर्त के पदोन्नति से विभाग के अलावा समाज भी गौरवान्वित हुआ है और जैसे ही सामाजिक लोगों को पता चला सभी ने मोबाइल व्हाट्सएप एवं मिलकर कमल कैवर्त को बधाई और शुभकामनाएं देने लगे। शुभकामनाएं देने वाले लोगों में गोलू कैवर्त पत्रकार तिल्दा लवन,राजेश निषाद पत्रकार मस्तूरी,बसन्त निषाद अध्यक्ष रायपुर महानगर निषाद समाज, मुकेश निषाद सचिव रायपुर महानगर, महिला प्रकोष्ठ में मीना निषाद ,जयंती निषाद, रूखमणी कैवर्त, तिलेश्वरी निषाद, भानमती निषाद, सेवती कैवर्त पार्षद कसडोल,सतीश कैवर्त कसडोल, अम्बिका कैवर्त सचिव, रतिराम कैवर्त तिल्दा,सोमल कैवर्त तिल्दा,राजकुमार भगदन कैवर्त डोंगरीडीह, कमलेश कैवर्त दर्रा, जयराम कैवर्त दर्रा, राजू कैवर्त तिल्दा,बलराम कैवर्त बाजार भाटा, ललित कैवर्त सुनसुनिया, आनंद राम कैवर्त सुनसुनिया, उत्तम कैवर्त सिरियाडीह, द्रविड़ कैवर्त तिल्दा, रूपेश निषाद लवन सहित लवन आसपास गॉवों के सामाजिक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!