सुर्खियां

पेंड्रा कोटमी मुख्यमार्ग पर स्थित सोननदी तट पर, 9 अप्रैल को नदी प्रेमियों का रहेगा जमावड़ा, जिसमे कई जाने माने लोग करेगें शिरकत, नदियों को बचाने को लेकर क्या प्रयास होना चाहिए इस पर चर्चा परिचर्चा करेंगें संगोष्ठी

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) पेंड्रा से कोटमी मुख्यसडक पर सोननदी के किनारे सोनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्तिधाम विकास समिति,अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा छत्तीसगढ़ अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में “जीवनदायिनी नदियां एवं समाज का दायित्व “विषय पर होगी संगोष्ठी
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार  लेखक नदी मर्मज्ञ प्रतिभू बनर्जी होंगे व मुख्य अतिथि बिलासा कला मंच बिलासपुर के संस्थापक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ सोमनाथ यादव सहित अरपा बचाओ अभियान से जुड़े कार्यकर्ता एवं नदी प्रेमी शामिल होंगे।

9 अप्रैल रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बहने वाली सोननदी के किनारे सोन तट सकोला-भाड़ी में नदी प्रेमियों का जमावड़ा होगा। यहां आयोजित कार्यक्रम में नदी से जुड़े विशेषज्ञ तथा अरपा बचाओ अभियान से जुड़े कार्यकर्ता संगोष्ठी साफ सफाई एवं श्रमदान में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक अक्षय नामदेव ने बताया कि पेंड्रा कोटमी मुख्य मार्ग पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्तिधाम विकास समिति सकोला, कोटमी भाड़ी, विशेषरा सेखवा तथा अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा  एवं अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में “जीवनदायिनी नदियां एवं समाज का दायित्व “विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं नदी मर्मज्ञ प्रतिभू बनर्जी जी होंगे। मुख्य अतिथि बिलासा कला मंच बिलासपुर के संस्थापक डॉक्टर सोमनाथ यादव सहित अरपा बचाओ अभियान से जुड़े कार्यकर्ता एवं नदी प्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम ग्राम सकोला एवं भाड़ी के बीच बहने वाले सोन तट स्थित सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्तिधाम विकास की कार्य योजना को लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि जनभागीदारी के बगैर कोई भी कार्यक्रम संभव नहीं है इसलिए सकोला एवं भाड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच पंच गणों एवं ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया है ।  9 अप्रैल 2023 रविवार को सुबह 11:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्ति धाम विकास को लेकर चर्चा भी होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!