
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करखा से एक दिलदहला देने वाली मामला सामने आया है, जहाँ पुत्र ने ही अपनी माँ की कुल्हाड़ी मार कर हत्या को अंजाम दिया है। घटना सुबह 6 बजे आस पास की बताई जा रही है, मृतक का नाम कुवरजमती उम्र 70 वर्ष, बहरहाल मौके से आरोपी पुत्र सगुन मानिकपुरी उम्र 27 वर्ष को कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, हत्या की वजह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या का कारण क्या है, पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी की तबियत खराब थी जिसे मृतका (आरोपी की माँ) ने इलाज के लिए पैसे दिए थे उसी बात को लेकर माँ बेटे में झगड़ा हुआ जिसके बाद बेटे ने
कुल्हाड़ी मारकर माँ की हत्या कर दी।
