सुर्खियां

महिला सचिव से बातचीत का ऑडियो करारोपण अधिकारी ने किया वायरल, महिला सचिव ने मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर कर कार्यवाही की मांग

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) महिला सचिव से बातचीत का ऑडियो करारोपण अधिकारी के के देवांगन ने वायरल कर दिया है जिसके बाद महिला सचिव ने मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से करते हुए करारोपण अधिकारी के के देवांगन पर  कार्यवाही करने की मांग की है ……

पूरा मामला जनपद पंचायत पेंड्रा में पदस्थ करारोपण अधिकारी के के देवांगन से जुड़ा हुआ है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी डी खूंटे की ओर से दिए गए नोटिस के बाद बौखलाए करारोपण अधिकारी के के देवांगन ने पेंड्रा जनपद पंचायत में पदस्थ एक महिला सचिव से खुद फोन पर बात करने के बाद उससे अपने बातचीत का ऑडियो वायरल करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी डी खूटे को बदनाम करने की साजिश रची पर यह पूरा दांव तब उल्टा हो गया जब महिला सचिव ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी।


महिला सचिव ने जिले की कलेक्टर से लिखित शिकायत में उल्लेख किया कि करारोपण अधिकारी के के देवांगन ने उसे फोन किया और उसने भी सहज भाव से देवांगन से बात किया तभी अचानक करारोपण अधिकारी ने पीडी खूंटे के नाम का उल्लेख करते हुए निजता के संबंधित कुछ बात की जिस पर पीड़ित उनसे कहा कि उन्होंने शौचालय संबंधी दस्तावेज लेकर पी डी  सर से मिलने को कहा था जबकि पीडी सर ने मुझे कभी भी फोन नहीं किया ना ही मिलने को कहा, महिला सचिव ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि केके देवांगन द्वारा मेरी एवं अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप बनाकर गलत तरीके से वायरल किया गया जो कि मेरी निजता का स्पष्ट उल्लंघन है… अतः उक्त करारोपण अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही की जाए… ज्ञात हो कि पहले ही के के देवांगन को पेंड्रा करारोपण अधिकारी के स्थानांतरित किया जा चुका है।।।

Back to top button
error: Content is protected !!