सुर्खियां

साल्हेघोरी कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए… मनीष त्रिपाठी

राहुल यादव (लोरमी) ….आज ग्राम – साल्हेघोरी में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी माननीय श्री मनीष त्रिपाठी जी, जिसमे प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये एवं शील्ड प्रदान किए।

त्रिपाठी जी ने अपने उत्बोधन मे आधुनिक युग में लुप्त हो रहे खेलो को प्राथमिकता देते हुए कहा कि, आधुनिकता और मोबाइल युग मे पुराने खेल सभी लुप्त होते जा रहे है, जिसके वजह से आज के नई पीढीयो का शारिरिक एवं मानसिक विकास पहले के अपेक्षा बहोत कम हो गया है, कबड्डी का खेल बहोत ही पुराना खेलो का एक अहम हिस्सा है, इसे आने वाले 100 वर्षों तक जिंदा रखना हमारे और आने वाले नही पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्यो की स्वस्थ्य शरीर मे ही अच्छे विचारों का वास होता है, इसलिए शरीर खेलो के माध्यम से स्वस्थ रखना बहोत जरूरी है….!!!

Back to top button
error: Content is protected !!