
राहुल यादव (लोरमी)… शासकीय पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक शाला नहरपारा सारधा के संयुक्त तत्वावधान मे छात्र छात्राओ द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मा सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने शिक्षा को संस्कृति का आधार बतलाते हुए विद्यालय को संस्कार तथा सान्सकृतिक चेतना का मंदिर कहा।

उन्होने प्रवेश द्वार के लिए एक लाख रुपए, जर्जर भवन की मरम्मत/दो अतिरिक्त भवन निर्माण, शौचालय निर्माण तथा मिडिल स्कूल सारधा का हाईस्कूल के रूप मे उन्नयन हेतु हरसंभव मदद की घोषणा की।अध्यक्षीय उद्बोधन मे जनपद उपाध्यक्ष खुशबूआदित्य वैष्णव ने शिक्षक, बालक व पालक के महत्ता प्रतिपादित करते हुए शाला प्रवेशद्वार से शालाभवन तक सी सी रोड निर्माण/अहाता निर्माण कराने की घोषणा की।विशिष्ट अतिथि रानूसंजय केशरवानी ने शिक्षा को जीवन का आधार बतलाते हुए पुरस्कार हेतु ग्यारह सौ रुपए की राशि प्रदान की।सरपंच दिलेशरीन ध्रुव ने मैदान समतलीकरण तथा उपसरपंच सरस्वती राजपूत ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिए।कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने कक्षा पांचवी और कक्षा आठवी मे प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियो के लिए पंडित चन्दूलाल तिवारी,रामनिवास राठौर, श्रीमती निर्मला दीक्षित, रामायण दास वैष्णव, शहीद आनंद सिह राठौर व सत्यवान राजपूत की समृति मे विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान देने की जानकारी दी।वार्षिकोत्सव मे छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,सुआ बोलत हे ना,संदेशे आते है,तेरी मिट्टी मे मिल जाता,मा तुझे सलाम,राऊत नाचा और ओ देश मेरे जैसे पच्चीस मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उक्त अवसर पर संकुल प्राचार्य अशोक राजपूत, प्रदुम्नराम पटेल, केशव चौहान, संतोष गहरे,सावित्री साहू,कमलेश साहू,जयंती राजपूत, नेहा गुप्ता,कमलसिह, जय केशरवानी,ऋषि चन्द्रसेन, खेमकरण ध्रुव, धर्मेंद्र सिंह राजपूत सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे।