
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) …… छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला व पुरुष 2023 के 8वे सीजन के लिए खिलाडीयो का चयन ट्रायल कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला व पुरुष टीम चयन ट्रायल 12 से 14 जनवरी तक कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चयन ट्रायल लिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का यह 8 वा वर्ष है इस चयन ट्रायल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व नगर इकाई के महिला व पुरुष कबड्डी खिलाड़ी भाग ले सकते है छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ व जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य छत्तीसगढ़ से रास्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना है और रास्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करना है इसी छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग की बदौलत बिलासपुर जिले से दुर्गेश नेताम का चयन प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा टीम हुवा है छत्तीसगढ़ ट्रायल चयन प्रतियोगिता के पहले दिन महिला व पुरुष वर्ग में बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, बेमेतरा, कोरिया, मुंगेली, रायपुर व पेंड्रा के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है पुरुष वर्ग में लगभग 170 व महिला वर्ग 90 खिलाडीयो ने ट्रायल दिए है इस दौरान छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा, सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर प्रदीप यादव , रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंस कस्तूरिया, रास्ट्रीय निर्णायक जितेंद सराफ, व्यायाम शिक्षक महेन्द्र पटेल, के पी कश्यप, राकेश देवांगन, सिनियर कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू, जीत राम पटेल आदि चयन ट्रायल के लिए जुटे हुवे है