
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) मामला जिला मुंगेली डिवीजन CGPDCL के द्वारा 12 टेंडर प्रक्रिया निकाला गया था जिसमें दिलराज कंस्ट्रक्शन लोरमी के द्वारा कुल 9 टेंडर के लिए भाग लिया गया था।

दिलराज कंस्ट्रक्शन का आरोप हैं कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने से रोक लगाते हुए वहा मौजूद सहायक अभियंता मनीष श्रीवास के द्वारा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार कर कार्यलय से भगा दिया गया।
साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह आरोप हैं कि टेंडर में कार्य पहले से ही एडवांस(अग्रिम) में करा लिया गया हैं यह जानकारी सम्बंधित अधिकारी ने दी हैं कहा गया

जबकि CSDPCL में स्थित प्रावधान के तहत दिलराज कंस्ट्रक्शन ने इस टेंडर में भाग लिया था।
तथा यह भी आरोप हैं कि बिना टेंडर के कैसे एडवांस में कार्य करा लिया गया हैं?
इस बाबत दिलराज कंस्ट्रक्शन ने जिला अधिकारी के पास संबंधित सहायक अभियंता के क्रियाकलापों पर जाँच व कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।