सुर्खियां

गिरजाघरों में हुई क्रिसमस की आराधना, बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने की प्रार्थना

राहुल यादव (लोरमी/मुंगेली) मुंगेली  के एकमात्र 100 साल पुराने अंग्रेज शाशन काल मे निर्मित गिरजाघर में क्रिसमस की विशेष आराधना हुई जहाँ बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने प्रार्थना आराधना की।

इस अवसर पर स्थानीय चर्च में आकर्षक सजावट देखने मिली जहाँ आराधना में प्रभु यीशु के जन्म का सुसमाचार सुनाया गया साथ ही देश व विश्व मे शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

वही आराधना समाप्ति पश्चात सभी ने एक दूसरे को बधाई दी बता दे कि मुंगेली में मसीही समाज द्वारा क्रिसमस त्यौहार को लेकर पूरे दिसम्बर माह भर प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमे कैरोल सिंगिंग में इस वर्ष बड़ी संख्या में मसीही लोगो ने भाग लिया।

जहाँ मसीही गीतों पर युवा व बच्चे जमकर थिरके,,,,आराधना के पश्चात खेलकूद,,गिफ्ट्स शेयर,,व रैली झांकी,,ड्रामा ,नृत्य ,,गीत,इत्यादि कार्यक्रम भी लगातार जारी है,,,जिसको लेकर मसीही समाज के सभी वर्ग काफी उत्साहित दिखे,,विशेषकर बच्चों में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

Back to top button
error: Content is protected !!