सुर्खियां

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में रायपुर में भव्य स्वागत

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस  कमेटी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन के दौरान रायपुर में, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा , बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने सैकड़ों की तादाद में रायपुर जाकर फूल माला आतिशबाजी गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया,

इस अवसर पर बेलतरा बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम का भी भव्य स्वागत किया, इस दौरान प्रमुख रुप से श्री नंदकिशोर वर्मा, उमेश श्रीवास्,  आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास हृदेश कश्यप मुकेश बंजारे तारण टंडन मोंटी यादव धनंजय कश्यप पवन सिंह ठाकुर राजाराम धूरी दशरथ सूर्यवंशी दिलेश्वर सूर्यवंशी प्रमोद श्रीवास रामेश्वर साहू शम्मी जायसवाल दिनेश श्रीवास अमृत श्रीवास शैलेंद्र कौशिक रघुवीर कश्यप मनीष बघेल गोलू सूर्यवंशी, अधिवक्ता भागवत प्रसाद डहरिया, नंदलाल धूरी, दीपक सूर्यवंशी मनीष सूर्यवंशी उग्रसेन कश्यप बब्बू सूर्यवंशी नवल शर्मा मनोज तिवारी महेश मिश्रा नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट गणेश वर्मा जितेंद्र शर्मा जित्तू राहुल सिंह ठाकुर मंगल बाजपेई राकेश चौहान बृजेश साहू मकसूदन साहू प्रशांत काछी अविनाश भागवत प्रसाद सूर्यवंशी सगराम सूर्यवंशी भारत पूर्ति रविंद्र यादव लखन जायसवाल चरण सिंह राज हरीश वर्मा भूपेंद्र भारद्वाज अनिल साहू गोविंदा साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे,

Back to top button
error: Content is protected !!