
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) …. एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के तैराकों ने इंटर कालेज तैराकी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में 6 गोल्डमेडल जीतकर एलसीआईटी महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि इंटर कालेज तैराकी (महिला/पुरुष) का आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय सकरी की मेजबानी में रेलवे तरण ताल में 15 दिसम्बर को आयोजित किया गया जिसमें बिलासपुर सेक्टर के विभिन्न महाविद्यालय के तैराकों ने भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता में एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के पुरुष वर्ग के रास्ट्रीय तैराक प्रसंग श्रीवास्तव ने 50, 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल विधा में गोल्डमेडल जीता वही महिला वर्ग में एलसीआईटी कालेज की रास्ट्रीय तैराक स्निग्धा लाल ने भी 50, 100, व 200 मीटर फ्री स्टाइल विधा में गोल्डमेडल जीतकर एलसीआईटी महाविद्यालय का दबदबा बरकरार रखा इन खिलाड़ियों के गोल्डमेडल जीतने पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय, एलसीआईटी कालेज प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर इंजीनियरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव,साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, कामर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला, लॉ विभाग प्रमुख डॉ. अभिनव प्रधान, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, नीरज सोनी , शैलजा रेड्डी व संजय आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है