
जोसेफ/सरगुजा ……मैनपाट के पीडीएस विक्रेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में उल्लेख है कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 70 से 80 परसेंट चावल, चना, नमक तकनीकी कारणों से कटकर भंडारण हो रहा है जो कि तकनीकी समस्या है जिसके सुधार हेतु कार्य चल रहा है

परंतु कार्ड धारी जल्दी लेने के लिए दबाव बना रहे हैं साथी इस प्रकार विगत तीन-चार माह से सर्वर प्रॉब्लम एवं पब्लिक दबाव के कारण दुकान संचालक की मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है जिसे लेकर खाद्यान पीडीएस विक्रेताओं द्वारा जब तक पूरा खाद्यान राशन दुकान पर नहीं आ जाता तब तक वितरण का कार्य नहीं करने हेतु तहसीलदार एन. एस. राठिया को ज्ञापन सौंपा।
वहीं इस मामले में खाद्य अधिकारी ने शासन स्तर का मामला बताया है।