सुर्खियां

गरीब सांवरा परिवार के साथ शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने मनाया दिवाली

ओम जयसवाल (बलौदाबाजार) बलौदाबाजार नगर के बाई पास में बसे  आठ सौ सांवरा परिवार की आजतक न प्रशासन सुध लेने पहुंचता हैं न कोई जनप्रतिनिधी आज भी सांवरा परिवार का सहारा बन शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु दिवाली त्योहार मनाने सांवरा परिवार के बस्ति पहुंचे और सांवरा परिवार के युवा बच्चे महिलाओं और बुजुर्गो के साथ बड़े उत्साह के साथ मिट्टी के दिपक जलाया और पटाखे फोड़े व सभी को मिठाईया खिलाकर धुमधाम से दिवाली का पर्व मनाया खासकर बच्चे संतोष यदु को अपने बिच पाकर बहुत उत्साहित हो गये और पटाखे लरिया आदी जलाते हुए खुश हो रहे थे।

जिनके मुस्कान को देखकर संतोष यदु ने आम लोगों से अपिल भी किया की किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाकर दिल को कितना सुकुन मिलता हैं आप भी अपने आसपास के गरीब बस्तियो में जाकर यह खुशियो का त्योहार मनाकर खुशिया जरूर बांटे ।

आपको बता दे संतोष यदु गरीब लोगों के हर सुख दुख में उनके साथ खडा होकर लोगों के दिलो में जगह बनाते जा रहे हैं हर वर्ग के लोगों का मसिहा के रूप में आज यदु को जाना पहचाना जाता हैं उनके सरल सहज अंदाज ही उनकी पहचान हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!