सुर्खियां

बिलासपुर : गांजा तस्करों पर तोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4.10 लाख के गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार..

बिलासपुर : मुखवीर से सूचना मिली कि एक पुरुष एवं एक महिला अपने पास बैग में गांजा रखकर विक्री करने हेतु रेल्वे स्टेशन के आसपास ग्राहक की तलास कर रहे हैं कि सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर हमराह स्टाफ के पुराना बापूनगर गली रोड के पास तारेवा में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार उक्त आरोपियों को पकड़ा गया जिसके कब्जे से कुल 41 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 4.10 लाख रुपये व एक नग मोबाईल किमती लगभग 10,000 रु जप्त कर धारा- 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है ।

नाम आरोपी:- 1. नीरज निषाद पिता रोशनलाल उम्र 24 वर्ष एवं 2. रोशनी रैदास पति निरज निषाद उम्र 25 वर्ष साकिनान- पहरवा गल्ला मण्डी वा.नं. 03 थाना- उठला, जिला- कटनी (म.प्र

Back to top button
error: Content is protected !!