सुर्खियां

रायपुर : साप्ताहिक बाजार में पिता के साथ गई बच्ची के गले में पहने सोने के लॉकेट को ब्लेड से काट कर गायब करने वाली महिला गिरफ्तार…

रायपुर : दिनॉक 20.07.2022 की शाम करीब 06.00 बजे बुधवारी बाजार में प्रार्थी सनत कुमार कैवर्थ अपनी छोटी लड़की को लेकर सब्जी खरीदने गया था कि प्रार्थी की लड़की के गले में पहना हुआ सोने के लॉकेट को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया था ! जिसकी रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.334/22 धारा 356,379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रार्थी से घटना के बारे में समुचित जानकारी लेकर उरला पुलिस द्वारा तत्काल बुधवारी बाजार के पास में घेराबंदी कर मुखबीर की सूचना पर हरे रंग की एक्टिवा क्रमांक CG04.KR.4370 में सवार आरोपियान को थाना तलब कर हिकमत अमली से

पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये ,आरोपियान की निशानदेही पर चोरी किए सोने का लॉकेट कीमती 5000/-रू. एवं एक्टिवा क्रमांक CG.04.KR.4370 घटना करने में प्रयुक्त वाहन कीमती करीब 70,000/- रू. को जप्त किया गया। आरोपियान से पूछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है की महिला आदतन है व भीड़ भाड़ वाली जगहों में अपने लड़के साथ घुस कर इसी तरह की घटना कर फरार हो जाती है..अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ जारी है मामले में आरोपियान की विधिवत गिरफ्तारी की गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!