सुर्खियां

रायपुर : मादक पदार्थ 25 किलो ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : दिनांक 21.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि व्यास तालाब बीरगांव खमतराई के पास एक व्यक्ति काले रंग का ट्राली बैग एंव पीटू मे मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एंव गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुऐ मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार व्यास तालाब के पास व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम भीमा नाईक बताये अपने पास रखे काले रंग का ट्राली बैग एंव पीटू को तलाशी लेने पर टेप लगा हुआ 07 पैकेटो में मादक पादर्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 560/22 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 25 किलो ग्राम गांजा किमती लगभग 2,50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी – भीमा नाईक पिता श्री धर नाईक उम्र 52 वर्ष साकिन विजयगुड़ा थाना व जिला नवरंगपुर (उड़िसा )

Back to top button
error: Content is protected !!