
कोटा – शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा महिला और पुरुष वर्ग में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे कबड्डी, बॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन खेलों का आयोजन कराया गया।

महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. नाज़ बेंजामिन ने इस कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया और बताया कि छात्रों में खेलविधा के प्रति रुचि और रुचिगत खेलों के नियमों के प्रति अनुशासन उनमें शारीरिक विकास की चेतना को बढ़ाता है. जन जन में शारीरिक विकार दूर करने में और रोग मुक्त रहने के लिए खेल गतिविधियों का बहुत अधिक योगदान होता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में खेल, योग एवं ध्यान करना चाहिए ये न केवल शारीरिक अपितु मानसिक विकास को भी बल देता है. महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि आज का यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजित है. उनके आचरण और उनका संकल्प पूरे भारत में खेल की परिभाषा पर प्रकाश डालता है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा महाविद्यालय प्रारंभ से ही पूरे छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा गतिविधियों के लिए अपनी निश्चित छवि को प्रकट करते आ रही है यहां के छात्र कई स्पर्धाओं में अपनी पहचान बना चुके है. उन्होंने पूर्व चयनित खिलड़ियों और उनके खेल विधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समय के साथ साथ हम सभी को दृढसंकल्पित होना होगा ताकि स्वयं का अपने महाविद्यालय अपने माता पिता अपने गुरुजनों का नाम रोशन कर सकें. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खिलाड़ियों और छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
