
बिलासपुर – यशस्वी उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव को खेल एंव युवा कल्याण विभाग का प्रभार मिलने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव व छत्तीसगढ़ कार्फबॉल महासचिव आनंद सिंह ने सौजन्य मुलाक़ात किया इस संबंध मे जानकरी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की खेलो मे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री अरुण साव को खेल एंव युवा कल्याण विभाग का मंत्री बनाये जाने पर उनके निज निवास नया रायपुर मे अरुण साव खेल एंव युवा कल्याण विभाग मंत्री से मुलाक़ात कर खिलाड़ियों के हित के लिए चर्चा किये एंव मंत्री जी ने खेल एंव खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर मदद कोशिश कर प्रयास करने की बात कही छत्तीसगढ़ मे होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए भी बात रखा गया जिसको सफलता पूर्वक आयोजन कराना है
