

कोटा – नगर के सबसे बड़े कपड़े की प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान श्रीराम शॉपिंग मॉल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू जी (अध्यक्ष- नगर पंचायत, कोटा) श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज जी (अध्यक्ष- जनपद पंचायत, कोटा) श्री दुर्गेश साहू जी (सांसद प्रतिनिधि) एवं श्री साधेलाल भारद्वाज जी (पूर्व अध्यक्ष- जनपद पंचायत,कोटा) के द्वारा भारत माता की तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना की गई ततपश्चात अतिथियों के करकमलो द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

राष्ट्रगान पश्चात अतिथियों द्वारा कैसे वीर शहीदों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई, इस पर प्रकाश डाला गया।
तत् पश्चात प्रतिष्ठान में स्थापित श्रीराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सभी अतिथियों एवं प्रतिष्ठान के संचालक व समस्त स्टाफ द्वारा सामूहिक पूजा- अर्चना की गई।
आरती पश्चात सभी अतिथियों का साल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा जैसे वीर शहीदों ने अपना बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई, वैसे ही हमें भी अपने दैनिक कार्य करते हुए समाज, नगर एवं देश के लिए कुछ न कुछ सेवा कार्य करते रहना चाहिए एवं नशा मुक्त रहना चाहिए।

एवं प्रतिष्ठान में उपस्थित समस्त नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए एक सुंदर समाज की रचना में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।
साथ ही प्रतिष्ठान के संचालक श्री विश्वनाथ गुप्ता (पप्पू भाई) का हृदय से धन्यवाद किया कि उन्होंने महानगर की तर्ज पर नगर में सबसे बड़े कपड़े की प्रतिष्ठान स्थापित किया और नगर के लोगों को महानगर की तर्ज पर कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी उचित रेट पर उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे नगर के लोगों का समय एवं पैसे दोनों की बचत हो रही है।
अंत में प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा समस्त अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।




