

कोटा – नीति आयोग अटल इनोवेशन मिशन भारत सरकार के निर्देशानुसार देश भर में समस्त राज्यों के ATL विद्यालयों में 12अगस्त को समय सुबह 10 से 11 बजे तक एक साथ मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया गया।

जिसमें शासकीय कन्या उ मा विद्यालय कोटा भी शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता जी ने अटल इनोवेशन मिशन पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का उपयोग न केवल संस्था बल्कि आसपास के विद्यालयो के छात्र छात्राओं को भी इस लैब में आकर अपनी वैज्ञानिक योग्यता को बढ़ाने हेतु आमंत्रित किया।

जिससे नॉन ATL विद्यालय भी लाभान्वित हो सके। कुमार गौरव गुप्ता प्रभारी प्राचार्य गोबरीपाट के द्वारा संबोधन में ATL लैब में किए गए कार्य को चारदीवारी के अंदर ना रखकर अपने समाज और घर तक ले जाने की बात कही ।

मनोज जायसवाल व्याख्याता शिवतराई के द्वारा विज्ञान को अपनी जीवन में उतारने और विज्ञान संबंधी प्रयोगों को निरंतर करते रहने हेतु प्रेरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज श्रीवास व्याख्याता कन्या कोटा के द्वारा किया गया।इस अवसर परव्याख्याता श्रीकांत साहू ,अजीत गेरा , पंकज गंधर्व , प्रसन्ना पाण्डेय , गौरीशंकर साहू उपस्थित रहे।





