सुर्खियां

कोटा-बिलासपुर मार्ग के अमने मोड़ के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुए भिड़ंत दो युवक के टूटे पैर

कोटा – कोटा-बिलासपुर मार्ग के अमने मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई, मोटरसाइकिल में दो युवक का पैर टूट गया तो वही दो युवक घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल में दो युवक कौशल मरकाम पिता दिनेश मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी जरहागाव व उमेश मरकाम पिता राजकुमार मरकाम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुआ के बाँसाझाल सवार होकर कोटा की ओर आ रहे थे यह लोग बिलासपुर में आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर गए थे जब यह लोग अपने गाँव वापस आ रहे थे उसी दौरान अपने मोड़ के पास पहुचे ही थी कि सामने से कोटा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल में सवार दो युवक एस कुमार कश्यप पिता अशोक कश्यप उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी काठाकोनी व रोहित शर्मा पिता बसंत शर्मा उम्र 32 वर्ष देवरी काठाकोनी सवार थे कि टक्कर हो गई। दोनो मोटरसाइकिल की टक्कर से दो युवक कौशल मरकाम व एस. कुमार कश्यप का पैर टूट गया और शरीर में कई जगह चोट लगी है।  उमेश मरकाम व रोहित शर्मा को भी चोट आई है।


कोटा थाना की डायल 112 की मदद से चारो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया गया था जहां डियूटी डॉक्टर द्वारा घायलों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!