सुर्खियां

बिलासपुर वनमंडला व कोटा वनमंडला की टीम की बड़ी कार्यवाही, ग्राम करही कछार में छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर से 118 नग सागौन व 12 नग साल किया जप्त

कोटा – आज दिनांक 05/02/2025 को श्रीमान वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री विपुल अग्रवाल को मुखावर से सूचना मिलाने पर उन्होंने तत्काल उपवनमंडला अधिकारी बिलासपुर को तलाशी वारंट जारी कर बिलासपुर वन वनमंडल की उड़नदस्ता टीम को अभियुक्त मनीष कुरे पिता राधेलाल कुरे उम्र 30 वर्ष निवासी करही कछार के घर  तलाशी लेने वारंट जारी कर उपवनमंडहाधिकारी कोटा एवं बेलगहना वन परिक्षेत्र अधिकारी को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिये गये।

जिसके परिपालन में उड़नदस्ताबिलासपुर वनमंडला की टीम, उपवनमंडला अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन में बेलगहना परिक्षेत्र के कर्मचारियों के सहयोग से ग्राम करही कछार निवासी मनीष कुमार कुरे के घर वारंट तामिल कर तलासी ली गई।

जिसमें सागौन चिरान 118 नग 1.470 घ.मी. तथा साल 12 नग 0.314 घ.मी. कुल 130 नग = 1.784 घ.मी. जिसकी कुल कीमत 101658.00  की जप्तीकर वन अपराध क्रमांक 17716/05 दिनांक 05/08/2025 जारी कर जप्त वनोपन को विक्रम डियो कोटा भेजकर अपराधी को गिरफ्तार कर कल दिनाक 06/08/2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!