सुर्खियां

डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यार्थियों को “राखी बनाओ ” प्रतियोगिता आयोजित

कोटा – डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में रक्षाबंधन के अवसर पर साप्ताहिक सह पाठ्यचर्या गतिविधि में विद्यार्थियों को “राखी बनाओ ” प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा  कक्षा 3री से 12वीं  तक के छात्र छात्राओं ने बेहद आकर्षक एवं सुन्दर राखियाँ बनाई एवं बोर्ड में सजावट भी किये।

बोर्ड सजावट में प्रथम स्थान में भगत हाउस , द्वितीय  स्थान में कल्पना हाउस, तृतीय स्थान में अटल हाउस तथा चतुर्थ स्थान में हरगोबिंद हाउस अपना स्थान प्राप्त किये । इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा मनाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!