

सक्ति विकासखण्ड में स्थानांतरण होने पर कर्मचारियों ने आत्मीयता पूर्वक शॉल श्रीफल डायरी पेन व वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया एवं विदाई दी।
मरवाही/विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल के सक्ति विकासखंड में स्थानांतरण पर आज नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने सक्ति विकासखण्ड में ज्वाइनिंग देने हेतु उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।इस अवसर पर बीईओ कार्यालयीन स्टॉफ,शिक्षक संगठन एवं जनपद कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा जनपद सभागार मरवाही में सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानांतरित विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल का आत्मीयतापूर्वक विदाई दी गई एवं उनके प्रशासनिक कार्य,कर्मचारियों के प्रति मिलनसार व्यवहार,अनुशासन व बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले अधिकारी की कार्यकुशलता तथा व्यवहारिकता को विशेष यादकर कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभव विचारों को साझा किये।वहीं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ शॉल श्रीफल डायरी पेन व वस्त्र भेंटकर पटेल का सम्मान किया इस बीच कई कर्मचारियों ने उनके सम्मान में कई उपहार दिये एवं आत्मीयता पूर्वक उन्हें विदाई दी गई।इस भावुक पल में जनपद अध्यक्ष श्रीमती जानकी खुसरो,जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द जायसवाल,शुभम पेंद्रो, सीईओ विनय कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी कार्यकुशलता को यादकर उन्हें अपने नये कार्यक्षेत्र में नित नई उपलब्धियों को हासिल करने हेतु शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द जायसवाल ने कहा कि मरवाही बीईओ पटेल जी ने अपने कार्यकाल में प्रशासनिक कार्य के साथ साथ अनुशासन को बहुत महत्व दिये इनकी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति मिलनसार भावना थी।इनके मार्गदर्शन में कई कार्य पूरे किये गये।हम आगे भी इनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे।वहीं ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले के तीनों विकासखंड में सबसे इंटेलिजेंट अधिकारी हैं तो वे पटेल जी हैं।पटेल जी सूर्य के समान हैं और सूर्य का प्रकाश स्वयं अपना परिचय प्रदान करता है।कर्मचारियों की समस्यायों को हमेशा दूर करने का प्रयास किये।शिक्षकों के प्रति मित्रवत व्यवहार रखते थे।
इस अवसर पर नीरज राय,इंद्रपाल चंद्रा,कृष्णदत्त मिश्रा,मोहन मिश्रा,जीवन यादव, संजय टान्डिया,बलराम तिवारी,दीपक तिवारी, रविन्द्र मिश्रा,आशीष शुक्ला, गीता यादव,गौरी मिश्रा,रानू मिश्रा,लक्ष्मण झारिया कुंज बिहारी शुक्ला,शैलेष राय सहित कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।








