

कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका में 2 वर्षीय मासूम बालक की बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलका में घर के सामने बिजली के खम्बे में लगे तार से घर मे बिजली कनेक्शन लिए थे उसी बिजली के तार से घर मे लिए गए बिजली कनेक्शन का अर्थिंग तार जमीन में गिर हुआ था उसी समय घर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय चंद्रभान नायक पिता सियाराम नायक निवासी सलका खेलते समय तार की चपेट में आ गया। किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी परिवार वालो को दी। परिवार वाले इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहां डियूटी डॉक्टर ने चंद्रभान नायक को मृत घोषित कर दिया। कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




