

कोटा – कोटा नाका चौक से बेलगहना जाने वाले मार्ग के दारू भट्टी के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी जिससे दो युवक सवार थे पीछे बैठे 28 वर्षीय युवक का हाथ मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में बुरी तरह फंस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार देव सिंग श्याम पिता राम सहई श्याम उम्र 24 वर्ष निवासी लिटिया व सुमित श्याम पिता दादू राम श्याम 28 वर्ष निवासी लिटिया एक मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने गांव जाने के लिए निकले थे जब यह लोग दारू भट्टी के आगे बढ़े ही थे कि अचानक इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। मोटरसाइकिल चला रहे युवक को मामूली चोट आई है वही पीछे बैठे लिटिया निवासी सुमित श्याम पिता दादू राम श्याम का हाथ मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में बुरी तरह से फास गया। राहगीरों ने हाथ को निकालने की बड़ी कोशिश की पर नही निकाल पाये।घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर युवक के हाथ को निकालने की बहुत कोशिश की पर नही निकाल पाये। पुलिस ने मोटरसाइकिल के चक्के को निकलवाया तब जाकर युवक का हाथ बाहर निकल सका। तब तक घायल युवक का हाथ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे डियूटी डॉक्टर द्वारा घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया।





