
कोटा – छत्तीसगढ़ शासन से आज ट्रांसफर,प्रमोशन का जंबो लिस्ट जारी हुआ कई विकासखंड शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त सहायक संचालक,व्याख्याता इधर से उधर हुए इसी सूची में तखतपुर और कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर काम कर चुके विजय टांडे को बिलासपुर जिला का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया नए अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत बधाई व शुभकामना देने के लिए कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों,शिक्षकों की भीड़ रही,कोटा के संकुल समन्वयक अपने अधिकारी को DEO के पद में पाकर खुशी जाहिर करने हेतु कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किए।
संकुल समन्वयकों ने कहा कि विजय टांडे जी के अंदर एक बड़े अधिकारी के साथ साथ मानवता भरे नेक इंसानियत देखने को मिलता है।
नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी के सहयोग से शिक्षा विभाग में अच्छे बेहतर कार्य करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की बात कही।
