सुर्खियां

कोटा थाना द्वारा कोटा नगर में सियान चेतना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कोटा – श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में चेतना के अंतर्गत सियान चेतना   कार्यक्रम करने को निर्देशित किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) महोदया बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग द्वारा कोटा स्थित अग्रसेन भवन में सियान चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृद्ध जनों को सम्मान पूर्वक रखने, उनकी देखरेख करने के लिए लोगों से अपील किया गया। वृद्ध जन सुरक्षा अधिनियम 2007 के बारे में बताया गया। साथ ही साथ साइबर फ्रॉड तथा नशा मुक्ति के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों से अपील किया गया कि कोई भी सूचना मिलने पर बीट प्रभारी और बीट आरक्षक को तत्काल सूचना देवे ।

Back to top button
error: Content is protected !!