
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों में सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासकीय हाई स्कूल खैरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।जहाँ नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा निशुल्क किताबें प्रदान की गईं।
मां सरस्वती के चलचित्र पर पूजा आरती पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य हरि शंकर यादव ने विद्यार्थी एवं बालकों को संबोधित करते हुए बताया कि स्कूल के प्रति बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए शिक्षक, शिक्षा और पालकों का अग्रसर होना अति आवश्यक है। उत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। विद्यार्थियों में हमेशा पांच लक्षण काक चेष्टा बको ध्यानं स्वान निद्रा तथैव च,अल्पहारी ग्रह त्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणं छात्रों के लिए मार्गदर्शक है। प्राचार्य सीएस. पैकरा ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता पर जोर देते हुए बताया कि नशे की लत में आकर आज नवयुवक शिक्षा की मुख्य धारा से भटक रहे है। गंजा,शराब जैसे व्यवसन से बच्चे अंदर,बाहर से खोखले होते जा रहे हैं। नतीजन बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। शाम होते स्कूल मैदान में नशाखोरी हो रही है, शराब की सीसी,पानी बोतल, डिस्पोजल जैसे सामग्री मैदान में बिखरा रहता है। जिसका दुष्प्रभाव बच्चों में पढ़ रहा है। वही छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।इस दौरान विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष मध्यम सिंह राजपूत, ग्राम सरपंच सुश्री सुकृता पोर्ते, पूर्व सरपंच जे एस आर्मो, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा साहू, बलराम सिंह पोर्ते, तीरथ राम यादव, रामाधीन जगत, रोहित सिंह राजपूत,मुकेश यादव, कृष्णा पोर्ते, श्रीमती सरिता राजपूत, श्रीमती हेमलता पोर्ते, श्रीमती महेश्वरी देवी आर्मो, श्रीमती चंद्रशिला पोर्ते,श्रीमती सतरूपा आर्मो, शाला परिवार के प्राचार्य सी एस पैकरा, व्याख्याता आर.एस. साहू, श्रीमती अर्चना गहवई व्याख्याता,नीता तंबोली व्याख्याता रामधून एवं पालक उपस्थित रहे।
