सुर्खियां

शासकीय हाई स्कूल पुडू का परीक्षा परिणाम 77.77 प्रतिशत रहा, इस बार फिर लड़कियो ने बाजी मारी

कोटा – शासकीय हाई स्कूल पुडू विकासखंड कोटा का परीक्षा परिणाम 77.77 प्रतिशत रहा।

जानिता पैकरा प्रथम स्थान

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में कुल 45 छात्र छात्रा परीक्षा मे शामिल हुए थे। जिसमें सात विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की इसमें कुमारी जनिता पैकरा पिता श्री अरविंद सिंह पैकरा प्रथम स्थान पर रही।

मिथलेश यादव द्वितीय स्थान

तथा द्वितीय स्थान में कुमारी सुनीता पैकरा पिता श्री मनहरण पैकरा व कुमारी मिथिलेश यादव पिता श्री बैसाखूराम यादव रही| तृतीय स्थान में कुमारी बबिता पैकरा रही,इसके साथ ही कुमारी तनीषा पैकरा,कुमारी ऋतुराज, व हरीश पैकरा प्रथम रहे।

सुनीता पैकरा द्वितीय स्थान

द्वितीय श्रेणी में कुल 19 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया. तृतीय श्रेणी में कुल 9 छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण किया है।

संस्था के प्राचार्य श्री मनविहार सिंह कंवर और संस्था के व्याख्याता श्रीमती निधि भोसले, कंतलाल पैकरा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि सभी छात्र-छात्राएं तरक्की के पथ पर सदा आगे बढ़ते रहने तथा कठिन परिश्रम करते रहने का आशीर्वाद दिया है |परीक्षा का परीक्षा परिणाम के लिए सभी व्याख्याताओ शिक्षकों को हार्दिक बधाई संस्था के प्राचार्य ने दिया है|

बबीता पैकरा तृतीय स्थान

Back to top button
error: Content is protected !!