
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में पहचान दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खैरा में तीन दिवसीय रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) आठवां सीजन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जहाँ मार्च फास्ट करते हुए बैंड बाजा के साथ सभी खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहुंची।
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, हरियाणा,मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,राजगीर सहित छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायपुर,दंतेवाड़ा,राजनंदगांव,मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही,बेमेतरा, वेद परसदा, भिलाई नगर, डोंगरगढ़, कांकेर, कोरबा,शक्ति, जांजगीर,दुर्ग,रायगढ़ कबीरधाम, मानपुर मोहला,बालोद की 72 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का हिस्सा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों की ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ उन्हें
जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मंच मिल रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम सरपंच सुश्री सुकृता पोर्ते ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष मनोहर सिंह राज, जनपद सदस्य दुर्गा हरि शंकर यादव, उपसरपंच धर्मेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व सरपंच जे.एस. आर्मो, कृष्णा साहू, टीकाराम जायसवाल,पंच श्रीमती सतरूपा पोर्ते, श्रीमती रामायण बाई, श्रीमती चंद्रशिला पोर्ते, श्रीमती महेश्वरी देवी आर्मो, यासीन खान,अरुण राज, शिव कुमार राज सहित खेल प्रेमी जुटे रहे।
प्रथम दिवस इन टीमों की मिली जीत — हरिणी वॉरियर्स महासमुंद विरुद्ध भिलाई स्टीलर्स के खेल मुकाबला मे 26-24 के मुकाबले 2अंक से भिलाई स्टीलर्स ने जीत दर्ज किया। वही गोंडवाना पैंथर्स विरुद्ध गोंडवाना रैपटर्स राजनंदगांव के खेल में 24-26 अंक के मुकाबला में गोंडवाना रैपटर्स राजनंदगांव ने 2 अंक, रानी दुर्गावती कोटा बिलासपुर विरुद्ध जीपीएम पैंथर्स के खेल मे 27-24 अंक के मुकाबला में जीपीएम पैंथर्स ने 3 अंक,हरिणी वॉरियर्स महासमुंद विरुद्ध गोंडवाना फाइटर एमसीबी के खेल में 29-20 अंक के मुकाबला में हरिणी वॉरियर्स महासमुंद ने 9 अंक,भिलाई स्टीलर्स विरुद्ध गोंडवाना रैपटर्स राजनंदगांव के खेल मे 25-16 अंक के मुकाबला में गोंडवाना रैपटर्स राजनंदगांव 09 अंक से,गोंडवाना फाइटर एमसीबी विरुद्ध रानी दुर्गावती कोटा बिलासपुर के खेल मुकाबले में 27-23 अंक के मुकाबला मे रानी दुर्गावती कोटा बिलासपुर ने 4 अंक से जीत दर्ज किया।
विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार रुपए राशि के साथ ट्रॉफी —- प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रुपए की राशि एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 71 सौ रूपये एवं स्पोर्ट साइकिल प्रदान किया जाएगा।