सुर्खियां

अस्मिता वुशू सिटी लीग प्रतियोगिता में विकासखण्ड कोटा, बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी के बालिका व महिला प्रतिभागियों ने बडे उमंग व जोश के साथ हुए सम्मिलित

कोटा – सशक्तीकरण एवं सबल की दिशा में पुनः एक कदम आगे आकर जिले के बालिका व महिलाओं को जागरुक कर भारतीय खेल प्राधिकरण श्री मयंक श्रवास्तव डिप्टी डायरेक्टर जनरल SAI के तत्वाधान में ASMITA वुशू सिटी लीग जिला-बिलासपुर का आयोजन सी. एस. आर. महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) में किया गया।

आयोजित अस्मिता वुशू सिटी लीग प्रतियोगिता में जिले के समस्त विकासखण्ड बिल्हा, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी के बालिका व महिला प्रतिभागियों ने बडे उमंग व जोश के साथ सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना से की गई। कार्यकम में बालिका व महिलाओं के द्वारा अस्मिता वुशू लीग सेल्फ डिफेन्स के डेमों का प्रदर्शन किया। ASMITA वुशू लीग के माध्यम से महिलाओं के चेहरो पर दृढ आत्मविश्वास का भाव दिखा कि वे इस कला के माध्यम से स्वयं अपने परिवार व पीडितों की सुरक्षा कर सकता है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से जिले के प्रतिष्ठित नगरवासी व आम जनता तथा प्रतिभागी महिलाओं में उनके प्रति भारतीय खेल प्राधिकरण के कारगार पहल तथा आयोजन से बालिकाओं को सशक्तीकरण की दिशा में कियान्वित करने में अनूठा योगदान मिलेगा। अस्मिता वुशू लीग कार्यकम में जिले के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर बालिका व महिला प्रतिभागी 300 की संख्या में सम्मिलित हुये। जिसमें सब जूनियर में स्वर्ण पदक धारणी श्रीवास, रोशनी बिंझवार, केशरी केवट, संजना मरावी व जूनियर महिला वर्ग में संध्या लोनिया, रिया सिंह, आदिति बघेल कामिनी बंजारे रही रजत पदकधारी सोनम, सत्या कुर्रे, संध्या घृतलहरे, संजीता जोशी, रागिनी तथा सीनियर वर्ग में प्रथम ईश्वरी, चॉदनी साहू, शिवानी, निधि बघेल, लक्षणा, अनूपा बंजारे, खुशबू, भगवती, रजत पदक इन्द्राणी साहू, ज्योति महरा, शालू, अंशू छाया साहू, मोनिका सिंह, प्रिंया यादव योगिता यादव विजेता रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कोटा के वरिष्ठ नागरिक व समाज सेवी श्री विष्णु अग्रवाल व सी.एस.आर. महाविद्यालय के पीपरतराई कोटा के सचिव तथा वरिष्ठ राष्ट्रीय कोच डॉ. रंजीत सिंह पवार एवं छ.ग. राज्य के विक्रम अवार्डी सुश्री यामिनी जायसवाल के द्वारा कार्यकम के विजेता प्रतिभागी को स्वर्ण, रजत व. कास्यं पदक से सम्मानित कर भारतीय खेल प्राधिकरण से जारी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अपने उदबोधन में अतिथियों द्वारा ASMITA वुशू लीग के आयोजन के उददेश्य की सराहना की गई। भारतीय खेल प्राधिकरण से अपेक्षा की है कि भविष्य में भी महिलाओं व बालिकाओं के लिए सशक्तीकरण की दिशा में कारगार पहल करती रहे। कार्यकम को सफल बनानें के व्यवस्था में वुशू के कोच व प्रशिक्षक अशोक कुमार द्वारा सफलपूर्वक प्रयास रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!