सुर्खियां

GPM: भाजपा के 5 मंडलों के चुनाव सम्पन्न, मरवाही दक्षिण के चुनाव के दौरान विवाद- VEDIO

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में मरवाही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी पांच भाजपा मंडलों के अध्यक्षों का चुनाव कर लिया गया है जिसमें मरवाही दक्षिण के चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की भी खबर है। आज अलग-अलग जगह पर हुए चुनाव के दौरान पेंड्रा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के लिए रामकुमार पुरी, सेमरा मंडल में अजय तिवारी , मरवाही उत्तर में कमलेश यादव, मरवाही मध्य मंडल में अजय रजक और मरवाही दक्षिण मंडल में हेमचंद मराबी को मंडल अध्यक्ष चुना गया। मरवाही दक्षिण में मंडल चुनाव के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े जिनके बीच झड़प भी हुई। बीजेपी के कुछ नेताओं का आरोप है कि संगठन ने दक्षिण मण्डल मरवाही के बरवासन गांव में मण्डल चुनाव के दौरान दावेदारों को नकार दिया और मनमाने तरीके से हेमचंद मरावी को घोषणा कर दिया। हेमचंद मराबी को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिखाई और विवाद भी हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वही संगठन स्तर पर अंतिम रूप से नवनिर्वाचित भाजपा मंडलों के अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है…..

देखें वीडियो

Back to top button
error: Content is protected !!