सुर्खियां

एलसीआईटी तैराक स्नीगधा ने 50, 100,200 मीटर फ्री स्टाइल मे जीता गोल्ड मैडल

बिलासपुर – एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय बोदरी बिलासपुर के होनहार तैराक इसनिंगधा लाल ने तीन गोल्डमेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली लोरमी महाविद्यालय के खिलाड़ियों का इंटर सेक्टर स्तरीय तैराकी (महिला /पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय तखतपुर की मेजबानी मे रेलवे तरण ताल बिलासपुर मे आयोजित किया गया था जिसमे एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस बी ए एल एल बी सातवे सेमेस्टर के महिला तैराक इसनिंगधा ने 50,100,200 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट मे विभिन्न महाविद्यालय से आये तैराक को पछाडकर गोल्ड मैडल जीता और लगातार तीसरे वर्ष दबदबा बनाये रखा शनिगधा ने 50 मीटर को 00:33:21 मिनट मे 100 मीटर को 01:17:11मिनट व 200 मीटर को 03:36:02 मिनट का समय निकाल गोल्ड जीता इनके गोल्ड मैडल जितने पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ग्रुप सेक्रेटरी उपकार राय,एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना शुक्ला उपप्राचार्य अभिनव पाल, एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फार्मेसी प्रिंसिपल डॉक्टर श्रुति राठौर इंजिनिरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, विधि विभाग प्रमुख डॉ. अरुण वर्मा आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!