सुर्खियां

शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में हर घर तिरंगा अभियान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोटा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्र्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. कान्ति अंचल जिला संगठक बिलासपुर एवं प्राचार्य प्रो. ए. के. पाण्डेय  के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरूवात की गई।

प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. ए. के. पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि तिरंगा भारत के गौरव का प्रतीक है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. यह पहल लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे जनमानस में देशभक्ति की भावना का संचार होगा. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने बताया कि यह अभियान राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रत्येक नागरिकों के समर्पण के प्रतीक के रूप में काम करेगा. हमें आम जन के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना है, देश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के बारे में जानकारी देकर देश भक्ति का संस्कार देना है.  राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे. के. द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारा तिरंगा जैसा दिखता है, उसी रूप को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को राष्‍ट्रध्‍वज के रूप में मान्‍यता दी. हमें भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों और राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!