

कोटा – कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इको क्लब एवं यूथ रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों श्रद्धांजलि दी गई और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. के. पाण्डेय ने पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया और बताया कि हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ जे. के. द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक जानकारी देते जुए बताया कि जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने प्रत्येक विद्यार्थी से एक पेड़ माँ के नाम लगाकर उसकी देखभाल का आह्वान किया और बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिये पौधारोपण को आवश्यक है. पौधों में औषधीय गुणों के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने की अपार क्षमता होती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास शुद्ध वातावरण में ही होता है.

इको कल्ब एवं यूथ रेडक्रास सोसाइटी की नोडल अधिकारी डॉ. सन्जू पाण्डेय ने कहा कि अपने जीवनकाल में वृक्ष करोड़ों रुपयों की आक्सीजन देते हैं और प्रदूषण एवं अन्य गंदगी को अवशोषित करते हैं. पौधारोपण के बिना शुद्ध वातावरण की कल्पना अधूरी है।

पौधरोपण कार्यक्रम में 100 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों आम, मुनगा, नीम्बू, बेल, जामुन, कटहल, इमली, नीम, आँवला, कैथा, अमरूद, बरगद, तुलसी, सर्पगंधा एवं एलोवेरा का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक दुष्यंत धुलिया, मोहक निर्मलकर, मोहन वैष्णव, दीपक. सविता, लक्ष्मी, मिथिलेश्वरी, दामिनी, धनेश्वरी एवं कविता की सक्रिय सहभागिता रही।





