
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बगदेवा पथरापाली में बाढ़ का क़हर चारों तरफ़ देखने को मिल रहा है, ऐसे में बगदेवा के कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बगदेवा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसके कारण ग्राम कोरबी सहित कई गाँव से सम्पर्क टूट गया!

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर बगदेवा क्षेत्र में लगातार हो रही मानसून की बारिश से गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया है. ऐसा पहली बार हुआ की इस क्षेत्र में बाढ़ का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है. जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया, कई जगह पर पूरी सड़क गायब हो चुकी है. कई घर जलमग्न हो चूका है. लोग अपना घर छोड़कर अपनी जान बचा रहें है.

कई घरों में घुसा बारिश का पानी:
दरअसल खोन्द्रा जंगल से बहने वाली बरसात का पानी बगदेवा पुल में जलस्तर धीरे-धीरे खतरे के निशान को छूने लगा है. ग्रामीणों ने बताया की इतना विशाल जल स्तर हमने अपने जीवन में पहली बार देखा है जो खतरे का निशान है, अभी कई घर डूब चूका है लगातार बारिश हुई तो और कई घर डूब जायेगे. बगदेवा से कोरबी जाने के लिए एक मात्र सड़क है जिसके पुल पर करीब 8 फिट ऊपर पानी चल रहा है. बगदेवा के स्वामी दास महंत ने बताया की मेरा घर और तीन दुकान पानी में डूब चूका है मेरा लाखो का नुकसान हो गया.

आरक्षक ने रिस्कीयू कर बचाई नवजात शिशु की जान –
थाना रतनपुर आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी ने बगदेवा निवासी कोशिल्या बाई के मकान में करीब 4 फिट पानी भर गया, पानी धीरे धीरे निकल जायेगा सोच कर घर अन्य सदस्यों के साथ छत में चले गए, फंसे इन लोगों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. इस बीच रतनपुर थाना 112 की टीम मौक़े पर पहुंच गई, बच्चों व महिलाओं को बाढ़ में फंसे देख थाना रतनपुर आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी ने तत्काल पानी में घुस कर नवजात शिशु सहित सभी लोगो को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया, लोगो ने कहा की बारिश में डूबा हुआ घर में विद्युत सप्लाई चालू था फिर पुलिस ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर सभी को बचा लिया!

बेलतरा विधायक ने दिया आश्वासन:
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को जैसे ही बगदेवा में बाढ़ की सुचना फोन से मिली उन्होंने तत्काल एसडीएम को बगदेवा में बाढ़ की जानकारी दी, उन्होंने कहा की बगदेवा में बाढ़ से निपटने का पूरा प्रयास किया जायेगा, और कहा कि बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर हरसंभव मदद का विधायक ने भरोसा दिलाया है।