सुर्खियां

खैरा जलाशय का पानी किसानों  के लिए हुआ वंचित पाइपलाइन तोड़ कर रहे निजी उपयोग

मोहनीश सिंह राजपूत (खैरा)

जनपद पंचायत कोटा के अन्तर गत आनेवाला खैरा एक बड़ा गांव है यहां प्रत्येक परिवार की आय का मुख्य स्रोत खेती किसानी है लेकिन वर्तमान में फसल लगाने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नहर का पानी सिंचाई के लिए न मिलने से किसान चिंतित हैं जबकि ग्राम खैरा  में खैरा जलाशय से नहर भी बहती हैं। जिसका पानी हो रहा निजी उपयोग पाइपलाइन तोड़ कर रहे सिंचाई जिसमें सिंचाई विभाग  चुप्पी साधे हुए हैं ।

किसानों का कहना हैं—की यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि खेती के लिए किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी  मिलना  बेहद जरूरी है जिसके लिए सिंचाई विभाग नहर की मरम्मत करवाएं जिससे कि सभी किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!