सुर्खियां

नेवसा गांव में डेढ़ साल से छत टुटने से पानी टंकी में मरे पड़े हैं कीड़े मकोड़े इसी पानी को पीने के लिए ग्रामीण मजबूर, ग्रामीण कभी भी डायरिया की चपेट में आ सकते हैं

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवसा की पानी टंकी की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि टंकी के ऊपर पानी में कीड़े पड़ रहे हैं। संबंधित अधिकारी अनिल प्रकाश वैघ सहायक अभियंता एवं मुकेश राव बहेकार उप अभियंता को ग्राम पंचायत नेवसा सरपंच भरत लाल कश्यप के द्वारा जानकारी दिया गया है किंतु अधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। अब इस तरह की पानी का उपयोग ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है जिससे कभी भी डायरिया की प्रकोप बढ़ सकता है जिम्मेदार आखिर कौन ?
विकास की बात करें तो सबसे पहले  पानी,बिजली एवं सड़क की बात आती है किंतु जीवन जीने के लिए प्रथम आवश्यकता हवा और पानी ही जरूरी है। दूषित पानी का उपयोग कर ग्रामीण कब तक स्वस्थ रहेंगे। पानी टंकी के ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ी भी पूर्ण रूप से जर्जर (क्षतिग्रस्त) हो चुका है इस स्थिति में पंचायत अब क्या कर सकता है।

विभाग के संबंधित अधिकारी नही उठाये कॉल –

विभाग के संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता अनिल प्रकाश वैघ एवं उप अभियंता मुकेश राव बहेकार को पत्रकार के दो दिनों से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई पर अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

भरत लाल कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत नेवसा ने बतलाया कि सहायक अभियंता एवं उप अभियंता को पानी टंकी की संबंधित लिखित जानकारी मेरे द्वारा दिया गया है किंतु इस विषय में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!