
कोटा – विकासखंड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कोटा द्वारा आयोजित विकास स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला गंज कोटा में किया गया,कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर गणवेश,पुस्तक वितरण करते हुए अतिथियों के द्वारा कक्षा प्रवेश दिया गया साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलसपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया,नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक, श्रीमती उषा गोस्वामी, राजू छोटा साहू पार्षद के द्वारा शाला के सभी बच्चों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को न्योता भोजन कराया गया।

न्योता भोजन में दाल चावल,छोले आलू,भजिया कढ़ी,पूड़ी अचार,पापड़,सलाद,केला परोसा गया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज,नगर पंचायत कोटा अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक,मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक,उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, विकास जी ठाकुर,बैकुंठनाथ जायसवाल,वेंकट अग्रवाल, श्रीमती गायत्री साहू, नरेंद्र गोस्वामी शिक्षा विभाग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रमोद शुक्ला, संकुल समन्वयक आलोक सोनी, राजकुमार कोरी, अश्वनी साहू व सभी प्रधानपाठक शिक्षक शिक्षिका छात्र/छात्रा,पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रामबाबू गुप्ता व्याख्याता के द्वारा किया गया।