सुर्खियां

शासकीय डी.के.पी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में शाला प्रवेश उत्सव का किया गया आयोजन, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया गया अभिनंदन

कोटा – पूरे छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र 2024 – 25 में बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से तथा उनके मन से शाला के प्रति भय को दूर करने के लिए शाला प्रवेश उत्सव  का आयोजन किया जाता है। इसी पावन अवसर पर शासकीय डी के पी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में जिला पंचायत बिलासपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं महाराज सिंह नायक मंडल अध्यक्ष भाजपा कोटा तथा श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा की अध्यक्षता में शासकीय डी के पी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा एवं सेजस कोटा का संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर , उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर  छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया । उक्त छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण भी किया गया ।  हिंदी माध्यम के पूर्व माध्यमिक विभाग के छात्रों एवं छात्राओं को पुस्तक वितरण के साथ ही गणवेश वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री चौहान एवं अन्य सम्मानित अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाकर स्कूल आने के लिए उद्बोधित भी किया । कार्यक्रम में  सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात सेजस के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। उसके पश्चात अतिथि देवो भव की परंपरा के निर्वाह में प्राचार्य द्वय राकेश दिग्रसकर तथा संतोष कुमार चिंचोलकर सहित संस्था के शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का  माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया। प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के विषय में बताते हुए प्राचार्य ने उन्हें अवगत कराया कि शाला में शिक्षकों की कमी है। संसाधनों की कमी के बावजूद शाला का परिणाम उत्तम रहा है । उन्होंने  संस्था में शिक्षकों की पद स्थापना की मांग की ,  साथ ही स्कूल में विभिन्न समस्याओं  में जल की कमी शेड की आवश्यकता की और उनका ध्यान आकर्षित कराया । इस पर मुख्य अतिथि श्री चौहान  ने अपने उद्बोधन में कहा कि  बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें , शाला ,नगर व राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि  वे भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं श्री चौहन ने। स्कूल की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं । उनसे निवेदन कर इस स्कूल की समस्याओं को दूर किया जाएगा । उन्होंने गर्व के साथ कहा कि मैं स्वयं और मंचस्थ अधिकांश जन इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं । हमारी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द यहां की समस्याओं को दूर किया जाए। महराज सिंह नायक वा  अमृता प्रदीप कौशिक ने भी बच्चो को प्रेरित किया।आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त संस्था के मिडिल विभाग के प्रधान पाठक शिवशंकर नामदेव ने किया । शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी बच्चों को मिठाई खिलाया गया,  एवं मध्यान्ह भोजन के साथ ही न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।  शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में अरुण सिंह चौहान, श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक, महाराज सिंह नायक, सुलेश पांडे, गायत्री साहू, श्रीमती उषा बाबा गोस्वामी, चुन्नी साहू, मुरारी लाल गुप्ता, विकास सिंह, विमल गुप्ता, गणेश राम साहू, बैकुंठ नाथ जायसवाल,  कमल आहूजा, कमल अजमानी, राम सजीवन गुप्ता, मनीष कौशिक सहित अतिथि जन स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।


विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, सहित व्याख्यातागण श्रवण सिंह पैकरा, कृष्ण कुमार सिंह छत्री , डॉक्टर रंजीत सिंह पवार, डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, डॉक्टर एन एल एक्का, प्रदीप बंजारे, आर एस गुप्ता, योगेश देवांगन, श्रुति पांडे, रुचि साहू, रामावतार देवांगन, पूनम एक्का, चुरामणी साहू, श्रीकांत पांडे, श्रीमती शिवा मिश्रा, डोलेश्वरी साहू, स्निग्धा देवांगन, आलोक शर्मा, मैडम मरावी, मैडम जायसवाल, अनिल गुप्ता, अनिल राठौर, रविन्द्र श्रीवास्तव, देवेंद्र ठाकुर,मैडम बारगाह,आकांक्षा गुप्ता नवप्रवेशी बच्चों के पालक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता तथा देवेंद्र सिंह ठाकुर ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!