सुर्खियां

11 केवी तार हुए तिरछे घटना की आशंका बिजली विभाग होगा  जिम्मेदार अधिकारी मौन

मोहनीश सिंह राजपूत (खैरा) बीते दिनों बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बराबर से बिजली मिल सके लेकिन सब डिवीजन से चपोरा  अंतर्गत पूर्व लाइन पचरा में 11केवी तार में रोड व खेतों से होकर गुजरता है ताकि आगे के गांव को बिजली मिल सके खंबे पुराने होने के कारण झुके हुए हैं जिससे खतरा बना हुआ है कुछ दिनों बाद कृषि का कार्य प्रारंभ होगा जिसमें किसानों व मजदूर तथा मवेशियों का आना-जाना रहता है क्योंकि आने जाने के लिए वह एक रास्ता है यदि कोई बड़ा दुर्घटना हुआ तो इसका  जिम्मेदार कौन होगा बिजली विभाग या कोई और

किसान का कहना है— कि यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि कुछ दिनों बाद कृषि कार्य प्रारंभ होगा खेतों में पानी भरा रहता है तार नजदीक होने के कारण इसके चपेट में आ सकते हैं यदि सुधार नहीं किया गया तो हम उच्च अधिकारी को शिकायत करेंगे जिसका जिम्मेदार स्वयम विद्युत विभाग चपोरा के कर्मचारी स्वयं होंगे

Back to top button
error: Content is protected !!