सुर्खियां

चिचगोहना में सोनभद्र रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, प्रतियोगिता में भदौरा टीम बनी विजेता, कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव मरपची भी हुए शामिल

चिचगोहना में सोनभद्र रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का देर रात समापन हुआ। समापन के दौरान फाइनल मैच भदौरा और लोहारी के बीच खेला गया। सोनभद्र रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता चतुर्थ वर्ष 2024 के फाइनल मैच 21/05/2024 में भदौरा ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का निर्णय लिया और लोहारी को बैटिंगकरने के लिए आमंत्रित किए लोहारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11ओवर में 74रन पर आल आउट हो गया जवाब में भदौरा ने चेस करते हुए18 गेंद शेष रहते 75रन 3 विकेट खोकर बनाया और7 विकेट से मैच जीतकर सोनभद्र ट्राफी में कब्जा किया वहीँ इस मैच के हीरो रहे अंकित तिवारी जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 44रन और 1विकेट प्राप्त किया इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया और इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले भदौरा के आलराउंडर बल्लेबाज अंकित तिवारी को उनके 74 रनों एवम 6 विकेट के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया ।

वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव मरपची के हाथो विजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्रॉपी तो वही उपविजेता टीम को 7 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस दौरान टेनिस बॉल प्रतियोगिता के समिति व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!