
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में स्थित 102 महतारी एक्सप्रेस को प्रसव के लिए सूचना मिली। आपातकालीन स्थिति में भी 70 किलोमीटर का सफर तय कर महतारी एक्सप्रेस सर्गोड़ पहुँची जहां ना तो मोबाइल नेटवर्क है और ना ही पहुँच विहीन सड़क है।

प्रसव पीड़ा जैसी नाजुक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल महिला को लेकर महतारी एक्सप्रेस के कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) व पायलट चरनजीत जायसवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन खोंसरा के लिए रवाना हुए परन्तु बीच में ही गर्भवती महिला अनिमा पति जगदीश केरकेट्टा 22 वर्ष निवासी सर्गोड़ की प्रसव पीड़ा तीव्रता से बढ़ने लगी तब खराब सड़क से होते हुए आनन–फानन में 102 महतारी एक्सप्रेस गाड़ी में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) व पायलट चरनजीत जायसवाल ने गर्भवती अनिमा का सफलतापूर्वक प्रसव कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन खोंसरा में भर्ती कराया।

उप स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन खोंसरा के स्टाप ने गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा रिफर कर दिया जहां महिला का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा–बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
