
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) ग्राम पंचायत नवागांव मोहदा विकास खण्ड कोटा में आश्रित ग्राम जमुनाही, तिलकडीह व डोंगी के प्रबुद्ध ग्रामीणजन के मध्य भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत कीर्तन -मृदंग के साथ मंच तक लाया गया। माता शारदे के पूजन से शुरूवात करते हुए जनप्रतिनिधियों को ससम्मान मंचासीन करते हुए उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

विभिन्न विभागों से नियुक्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध ग्रामीणजन, स्व-सहायता समूह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन, पालकों, पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त शाला के शिक्षकों ने विकास यात्रा में सहयोग हेतु शपथ लिया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एंव क्रियान्वयन को लेकर “मेरी कहानी, मेरी जुबानी” के अंतर्गत सभी विभाग से कर्मचारियों ने योजनाओं को बताया। साथ ही योजना का लाभ उठाने वाले ग्रामीणों ने भी सफलता की कहानी सुनाई। विभिन्न शालाओं से आये हुए बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिलकडीह/जमुनाही के बच्चों ने श्रीमति सुनीता यादव ( सारंगढ़ बिलाईगढ़ )के मार्गदर्शन में मनमोहक छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं परंपरा की झांकी प्रस्तुत करते हुए नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। एवं उपहार में राशि प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव हकीम खान थे। मंच संचालन शैक्षिक समन्वयक आदरणीय सुखदेव पांडेय जी ने किया। बच्चों के लिए समर्पित 365 दिन विद्यालय में बच्चों को जोड़े रखने वाले राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित श्री बलदाऊ सिंह श्याम का सम्मान श्री लव-कुश कश्यप अध्यक्ष ( भाजपा ) ग्रामीण क्षेत्र एवं उत्तम सिंह सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के हाथों से सम्मानित किया गया।