
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) ग्राम पंचायत परसदा के सुनील देवार के द्वारा गॉंव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की शिकायत की सूचना पर थाना रतनपुर से रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम रवाना किया गया था, जो उक्त टीम द्वारा षिकायत तस्दीक हेतू ग्राम परसदा में सुनील देवार के घर जाकर रेड कार्यवाही किया जहॉं सुनील देवार के घर परछी (बरामदा) से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखे मिला, जिस पर पुलिस टीम द्वारा शराब को जप्त कर आरोपी सुनील देवार को थाना लाते समय सुनील की पत्नि गौरी देवार व परिवार के लोग पूर्णिमा भट्ट, मनी देवार, शारदा भट्ट, बुधवारा बाई, पूर्णिता के द्वारा पुलिस टीम को अष्लील गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुये, पुलिस टीम के साथ झुमा-झटकी करने लगे। सुनील देवार की पत्नि के द्वारा मेरे पति को कैसे ले जाओगे बोलतें हुये आर. नंदकुमार यादव के हाथ को अपने दॉत से काट दिया, व झुमा झटकी से प्र.आर. सैय्यद अकबर अली के लिनियार्ड को तोड़ दिया। जिससे आरोपी सुनील देवार मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से भाग गया। उक्त संबंध में आर. नंदकुमार यादव के द्वारा थाना रतनपुर में शिकायत पत्र प्रस्तुत करने पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,186,294,506,353,332 भादवि व पृथक से आरोपी सुनील देवार के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के दिशा निर्देश पर आज दिनॉंक 04/01/2024 को ग्राम परसदा में आरोपियों के सकुनत पर घेराबंदी कर उक्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनॉंक को ही न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।